बेंड-बाजे के साथ बागड़ यात्रा पर रवाना हुए भगत दीपक कुमार, नंगे पांव तय करेगें साढ़े तीन सौ किलो मीटर की यात्रा।

बेंड-बाजे के साथ बागड़ यात्रा पर रवाना हुए भगत दीपक कुमार, नंगे पांव तय करेगें साढ़े तीन सौ किलो मीटर की यात्रा।
देवबंद: कांवड़ के बाद बागड़ यात्रा शुरु हो गई है। सोमवार को देवबंद से भगत दीपक कुमार के नेतृत्व में छटी बार श्रद्धालु बेंड, बाजे के साथ बागड़ यात्रा पर रवाना हुए। भगत दीपक कुमार इस यात्रा को नंगे पांव चल कर पूरा करेगें।
देवबंद से बागड़ धाम यात्रा हरियाली तीज पर बैंड, बाजे के साथ शुरू हुई। देवबंद से श्री गोरखनाथ टिल्ला जहावीर गोगा म्हाड़ी पूजा स्थल से छटी बार श्रद्धालु बागड़ यात्रा पर रवाना हुए। महिलाओं ने मंगल गीत के साथ बागड़ यात्रा को रवाना किया। इससे पूर्व पूजा अर्चना की गई जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान भगत दीपक कुमार पद यात्रा लेकर संगतों संग राजस्थान के जिला हनुमान गढ़ के लिए निकले। उनका कहना है कि वह तीन सो 50 किलो मीटर की पद यात्रा नंगे पांव चल कर पूरी करेंगे। उनकी ये यात्रा एक अगस्त से शुरू हुई और 11 अगस्त को वह गोगा म्हाड़ी हनुमान गढ़ राजस्थान पहुंचेंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश