देश की आजादी में देवबंद की मुख्य भूमिका रही है, आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री में कार्येक्रम का आयोजन।
देवबंद: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को देवबंद के निकटवर्ती ग्राम सांपला खत्री के प्राथमिक विद्यालय में अभिभावकों, छात्रों और अध्यापकों ने सामूहिक रूप से "स्वतंत्रता आंदोलन में देवबन्द की भूमिका" पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण से किया गया। इस अवसर पर प्रधानाधियापिका शाईस्ता परवीन ने कहा कि "स्वतंत्रता आंदोलन में देवबन्द की भूमिका अग्रणी रही। दारुल उलूम के उस्ताज़ और शिक्षा प्राप्त छात्रों ने रेशमी रुमाल आंदोलन,नमक आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई।हज़रत शैख़ उल हिन्द मौलाना महमूद हसन देवबन्दी, मौलाना क़ासिम नानोतवी, मौलाना रशीद अहमद गंगोही, अल्लामा अनवर शाह कश्मीरी, मौलाना हुसैन अहमद मदनी सहित हज़ारों लोगों ने देवबन्द का नेतृत्व किया। दूसरी और ठाकुर मुकन्द सिंह, नरदेव शास्त्री, सत्य प्रकाश गुप्ता, दलीप सिंह त्यागी, अल्लामा अनवर साबरी, मौलाना राशिद हसन उस्मानी, ओमप्रकाश, सय्यद इब्राहिम फ़िक्री, अफलातून, अनूप सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अंग्रेज़ी साम्राज्य से लोहा लिया, संघर्ष किया और जेल की तकलीफें बरदाश्त कीं।
सहायक अधियापिका सबीहा अफ़ज़ाल ने अपने संबोधन में कहा कि "हम सब का कर्त्वय है कि हम अपने पूर्वजों का स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान याद रक्खें और उनके बताए मार्ग पर चलें"। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान तौसीफ अहमद क़ुरैशी, प्रवीण कुमार, मीनू, रचना देवी, मेनका, सुरेंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रिर्पोट:
समीर चौधरी।
रियाज़ अहमद।
इकराम अंसारी।
0 Comments