उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।

उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।
देवबंद: डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की उपचार के दौरान मौत होने का कारण मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव दुगचाडी निवासी शालू पत्नी सचिन को नगर के मजनू वाला रोड पर स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के बाद महिला की तबियत बिगड़ गईं, जिसे डॉक्टरो ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साई परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों शांत कराया और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई।उधर, नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने महिला के उपचार के किसी प्रकार की लापरवाही से इंकार किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीडित पक्ष की ओर से कोतवाली में कार्रवाई को कोई तहरीर नहीं दी गई थी।  

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश