भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन।

भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। इसमें किसानों ने अन्नादाताओं के हितों को ध्यान में रखकर मांगों पर शीघ्र निर्णय लिए जाने की मांग की है। 

रविवार को एसडीएस कार्यालय परिसर में प्रदर्शन के उपरांत किसानों ने पीएम मोदी को भेजे ज्ञापन में कहा कि मौजूदा दौर में किसान घाटे में जाती खेती को लेकर संकट का सामना कर रहा है। इसी वजह से उसकी खेती से आय लगातार घट रही है और वह शहरों की तरफ पलायन कर रहा है। आगे कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने के मामले में केंद्र सरकार ने ऐसी कमेटी बनाई है। जिस पर किसानों को विश्वास ही नहीं है। किसान इस कमेटी को नकारते हैं और एमएसपी कानून को अमल में लाने की दिशा में पहल करने की मांग करते हैं। इसके अलावा फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार लागू करे और इसके लिए सी2 प्लस50 के फॉमूले को लागू किए जाने, सूखे और बाढ़ ग्रस्त राज्यों में ग्राम स्तर पर सरकार नुकसान का आंकलन कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने, अग्निपथ योजना के चार साल बाद चयनित में से 75 प्रतिशत जवानों की छटनी से देश के युवा बेरोजगार होंगे, उनके भविष्य और उनकी उन्नति के लिए युवाओं को देश की अन्य एजेंसियों पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों में प्राथमिक के आधार पर चयनित किए जाने सहित अन्य मांगे रखी हैं। प्रदर्शन करने वालों में ईश्वर चंद आर्य, ललित कुमार, संजय प्रदीप, अजीत, बिजेंद्र, विनोद, केहर सिंह, नवाब त्यागी, नरेंद्र, महक सिंह, पहल सिंह, रणजीत सरताज आदि किसान मौजूद रहे। 


समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश