ब्लॉक सभागार में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में दी गई आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी।

ब्लॉक सभागार में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में दी गई आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी।
देवबंद: वी-ब्रॉस हास्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के प्रति भी जागरूक किया गया।

मंगलवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर में वी-ब्रॉस हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने नगर क्षेत्र के करीब 200 रोगियों का निशुल्क उपचार किया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग समझते हैं कि इस कार्ड के माध्यम से केवल सरकारी अस्पतालों में ही निशुल्क इलाज होता है। जबकि ऐसा नहीं है आयुष्मान कार्ड के जरिये प्राइवेट अस्पतालों में भी आसानी से बेहतर इलाज प्राप्त किया जा सकता है। 
इस दौरान डा. ममता, डा. कुलदीप, डा. सौरभ जोशी, शिवम सोनी, डा. फरदीन खान, डा. रियाज त्यागी, आनंद, प्रीति, नाजिश, वाजिद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश