नशा मुक्ति अभियान के तहत दून वैली स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बताए नशे के दुष्प्रभाव।

नशा मुक्ति अभियान के तहत दून वैली स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बताए नशे के दुष्प्रभाव।
देवबंद: पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत द दून वैली पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। सभी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।
मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन और विनोद कुमार ने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन को बर्बाद कर देता है। बताया कि कभी कभी बच्चे नासमझी में ड्रग तस्करों के झांसे में फंस जाते हैं। इनसे सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने और ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि से बचने के लिए बच्चों को हेल्पलाइन नंबर भी दिया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव समझाते हुए अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर ही केंद्रित रखने की सलाह दी। उप प्रधानाचार्य अंजली आनंद व अर्चना शर्मा आदि ने भी विचार रखें। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश