देवबंद: लालवाला रोड पर दो युवकों ने घर में घुसकर पिता व उसकी चार बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
लालवाला चकरामबाड़ी निवासी ऋषिपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उसकी समधन रोते हुए घर आई और बताने लगी कि बेटों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके चलते उसने उसे अपने पास रोक लिया। आरोप है कि शनिवार को वह घर में सो रहा था। इस दौरान समधन के दोनों बेटेे लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए तथा उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। इतना ही नहीं बीच बचाव को आई बेटी रजनी, आरती, सलोनी और रोशनी के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की। जिसमें उन्हें भी चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments