तहसील और पुलिस टीम ने अवैध खनन से भरे चार डंपर को किया सीज, अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप।
देवबंद: तहसील टीम और पुलिस द्वारा अवैध खनन से भरी जा रही चार गाड़ियों को पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की गई है। शनिवार की शाम स्टेट हाईवे पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई इस बड़ी कार्रवाई से हाईवे पर खनन से भरी गाड़ियों के चालकों में हड़कंप मच गया।
स्टेट हाईवे पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व टीम ने चेकिंग के दौरान सहारनपुर की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे अवैध खनन से भरे चार डंपरो को पकड़ कर सीज कर दिया है। मौके से दो चालक फरार हो गए हैं। पकड़े गए वाहनों के चालक खनन सामग्री के कोई कागजात पुलिस को नही दिखा पाये। सभी वाहनों को ओवरलोड व अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया गया है।
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने बताया कि चार डंपरों को सीज करने की कार्रवाई की गई है, जिन्हें मंडी समिति में खड़ा करा दिया गया है, जिस के संबंध में परिवहन विभाग को पूरी जानकारी दे दी गई है, परिवहन विभाग द्वारा जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डंपर चालक खनन सामग्री के वैध कागजात नही दिखा पाए, और कई मौके से फरार हो गए, जिस पर पुलिस द्वारा ओवरलोड़ व अवैध खनन की धाराओं में डंपर को सीज किया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments