महापंचायत में शामिल होंगे चौधरी राकेश टिकैत, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन।

महापंचायत में शामिल होंगे चौधरी राकेश टिकैत, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन की बैठक में आगामी 7 सितंबर को गागलहेड़ी के गांव के चोरा खुर्द में आयोजित होने वाली महापंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आगमन के संबंध में चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और महापंचायत को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया गया।
बुधवार को स्टेट हाईवे पर स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित यूनियन की बैठक से संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष चौधरी पहल सिंह ने बताया कि आगामी 7 सितंबर को गागलहेड़ी के गांव चोरा खुर्द में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे और पंचायत को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत में किसानों के नलकूप की बिजली का बिल माफ कराने, गन्ने व अन्य फसलों की कीमतों में वृद्धि तथा किसानों की सभी समस्याओं पर विचार करके आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
देवबंद ब्लॉक अध्यक्ष उस्मान मलिक और नागल ब्लॉक अध्यक्ष मूसा प्रधान ने कहा कि प्रत्येक गांव से भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली द्वारा 7 सितंबर को चौधरी राकेश टिकैत के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने सभी किसानों से भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। 
बैठक में तहसील उपाध्यक्ष ललित कुमार और ईश्वरचंद ने भी संबोधित किया। इस दौरान विनोद खन्ना, जितेंद्र कुमार, विपिन त्यागी, अरविंद त्यागी, सुमित कुमार, राजेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, विपिन राणा, डॉ. विजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश