मुमताज अहमद बने त्रिनेत्र अनुसंधान और जांच फांउडेशन के प्रदेश अध्यक्ष।

मुमताज अहमद बने त्रिनेत्र अनुसंधान और जांच फांउडेशन के प्रदेश अध्यक्ष। 
देवबंद: त्रिनेत्र अनुसंधान और जांच फांउडेशन दिल्ली की ओर से देवबंद के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मुमताज अहमद को उनकी समाज सेवा एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए दिये जा रहे विशेष योगदान पर फाउंडेशन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
इस नियुक्ति पर मुमताज अहमद ने त्रिनेत्र अनुसंधान एंड इन्वेस्टिगेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और कहा कि संगठन ने जो बड़ी जिम्मेदारी होने दी है उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
मुमताज अहमद के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डॉक्टर सईद , डॉक्टर अख्तर सईद, अरूण अग्रवाल, अय्यूब बैग, डाक्ट्रेट.महताब आज़ाद, डा.शब्बीर करीमी, शमीम मुर्तजा फारूखी, आरिफ अंसारी, डा.शमीम देवबंदी, अरशद जमा, नसीम अंसारी एडवोकेट, डा.एस ए अज़ीज़, दानिश मसरुर, सईद अंसारी, नदीम खां, अरशद सिद्दीकी, डा सादिक, डा दिलशाद आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश