तहसीलदार देवबंद ने अवैध खनन करती जेसीबी को पकड़ा, मौके से ट्रैक्टर ट्राली फरार।

तहसीलदार देवबंद ने अवैध खनन करती जेसीबी को पकड़ा, मौके से ट्रैक्टर ट्राली फरार।
देवबंद: देवबंद तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को राजस्व टीम ने कोतवाली के गांव गोपाली में अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की और मौके से जेसीबी व दो चालकों को पकड़ा लिया।
तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार को सूचना के आधार पर राजस्व दल ने ग्राम गोपाली में खनन के विरुद्ध छापेमारी की। मौके से ग्राम गोपाली के फैय्याज अहमद पुत्र रशीद अहमद, जमालुद्दीन-कमालुद्दीन पुत्र जमशेद अली आदि के खेतों पर जेसीबी से अवैध खनन होते हुए पकड़ा गया। जिसके ड्राइवर आदिल पुत्र इनामुलहक और रहमान पुत्र हफीज को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चालकों ने बताया कि जे.सी.बी. के मालिक वसी निवासी ग्राम गोपाल और निशान्त त्यागी नि० ग्राम कुतुबपुर के कहने पर वह अवैध खनन कर रहे थे, तथा इनके पास खनन अनुमति का कोई पत्र नहीं, इन्होंने बताया कि मौके पर मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली भी थी, जो पहले ही यहाँ से भाग गयी थी। 
सीज की गई जेसीबी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बता दें कि बीते कल भी तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने सांपला रोड पर मिट्टी का खनन कर ला रही तीन ट्रेक्टर-ट्रालियों को भी सीज किया गया था। जबकि इनके चालक फरार हो गए थे। प्रशासन की छापामारी से अवैध खनन करने वालों में अफरा तफरी मची है। तहसीलदार तपन मिश्रा का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी अभियान
जारी रहेगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश