अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार शख्स को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: अज्ञात कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी नानौता भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना निवासी राहुल (32) पुत्र महीपाल सिंह बुधवार की शाम स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल पंप पेट्रोल लेने के लिए निकला थाा, जैसे ही वह धूमगढ के रास्ते नाग देवता मंदिर गेट के पास पहुंचा तो कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। राहुल का आरोप है कि स्कूटी रोकते ही अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली टांग में लगने से वह स्कूटी से नीचे गिर गया और घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ देवबंद रामकरण सिंह, बड़गांव इंस्पेक्टर प्रवेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments