नियमित टीकाकरण में सहयोग के लिए नगर के जिम्मेदारों और धर्मगुरुओं की बैठक, कई परिवार नियमित टीकाकरण से करते हैं मना।

नियमित टीकाकरण में सहयोग के लिए नगर के जिम्मेदारों और धर्मगुरुओं की बैठक, कई परिवार नियमित टीकाकरण से करते हैं मना।
देवबंद: नियमित टीकाकरण में सहयोग के लिए नगर के गणमान्य नागरिकों और धर्म गुरुओं की एक बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जिसमें नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई।
बुधवार को रेलवे रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में सीएचसी अधीक्षक दौरान डॉ. अजय कुमार त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि नगर के कुछ परिवार नियमित टीकाकरण में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अपने शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों को टीका नहीं लगवा रहे हैं, बैठक में सभी से नियमित टीकाकरण में सहयोग मांगा गया और ऐसे परिवारों को समझाने बुझाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी ने नियमित टीकाकरण में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 
डॉ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि नियमित टीकाकरण बच्चों को डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, टेटनेस, पोलियो, टीबी व खसरा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जरुरी है। नियमित टीकाकरण के दौरान शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जाते हैं।
बैठक के दौरान कोविड टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान बूस्टर डोज के लिए नगर में प्रचार प्रसार करने पर सहमति जताई गई ताकि नगर और पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त किया जा सके।
बैठक में यूनिसेफ प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार, पल्लवी सैनी, डॉ. एसए अज़ीज़, सभासद डॉ. असलम, सेठ कुलदीप कुमार, बलदीप सिंह, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. अरशद, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मनमोहन सिंह, रविंद्र कुमार, ममता त्यागी, नितिन सैनी, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश