मवेशियों में फैले लंपी रोग की रोकथाम के लिए विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान, देवबंद में गौशालाओं के साथ घर-घर जाकर मवेशियों को टीका लगा रही टीम।

मवेशियों में फैले लंपी रोग की रोकथाम के लिए विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान, देवबंद में गौशालाओं के साथ घर-घर जाकर मवेशियों को टीका लगा रही टीम।
देवबंद: मवेशियों में फैले लंपी रोग की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया और पशुपालन विभाग ने बुधवार को टीकाकरण अभियान के तहत देवबंद की रजिस्टर दोनों गौशाला में सभी गौवंश का टीकाकरण किया गया। वहीं विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीका लगा रही हैं और लोगों को बीमारी के संबंध में जानकारी दी जा रही और उन्हें एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।
करीब दो हफ्ते से जिले में त्वचा रोग लंपी जैसे लक्षण पशुओं में दिख रहे हैं और जिसकी संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद पशु पालन विभाग ने पशुओं को अभियान शुरु किया। देवबंद ब्लॉक क्षेत्र में अभी तक 50 पशुओं में लंबी रोग के लक्षण पाए गए हैं।
बुधवार को देवीकुंड स्थित श्री कृष्ण गोशाला और गुनारसा गांव में स्थित गौशाला में कुल 320 गौवंश का टीकाकरण किया गया, साथ ही लोगों के घर-घर जाकर टीम टीकाकरण कर रही है और लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। 
एसडीम दीपक कुमार ने बताया कि विभाग पशुओं का टीकाकरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन पशुओं में लंपी के लक्षण हैं, उन्हें अन्य पशुओं से अलग रखें, खुले में न छोड़ें।साथ ही सभी सावधानियां बरतें। 

इस मौके पर पशु पालन अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि गोवंश में चल रही लंपी बीमारी अब देवबंद में भी अपने पैर पसार चुकी है यहां पर 50 से अधिक गोवंश में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं, अब इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग इन गोवंश को वैक्सीनेशन कर रहा है। पशु चिकित्सक ने बताया कि दो दिन पूर्व ही उनके पास वैक्सीन आई है, कल से उन्होने दोनो गौशाला पंजीकृत और अस्थायी दोनो में वैक्शीनेशन लगाया गया हैै। उन्होने बताया कि अब वह पशुओं को गांव गांव जाकर वैक्सीन लगा रहे है।  उन्हें बताया कि पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश