UPSC टॉपर टीना डाबी से तलाक के बाद सबसे हैंडसम IAS अफसर अतहर आमिर खान करने जा रहे हैं दूसरी शादी, जानिए कौन होगी उन की दुल्हनिया।

UPSC टॉपर टीना डाबी से तलाक के बाद सबसे हैंडसम IAS अफसर अतहर आमिर खान करने जा रहे हैं दूसरी शादी, जानिए कौन होगी उन की दुल्हनिया।
नई दिल्ली: UPSC 2018 की टॉपर और IAS टीना डाबी से तलाक़ के बाद IAS अतहर आमिर खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में अतहर की पहली पत्नी टीना डाबी ने राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांडे के साथ शादी कर ली थी।
अब अतहर आमिर खान ने भी दूसरी शादी करने का निर्णय लिया। जानकारी के मुताबिक वह डॉ. मेहरीन काज़ी से शादी करने वाले है। 
टीना डाबी और अतहर आमिर खान की शादी का फोटो।

साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में अतहर दूसरा रैंक हासिल करने में कामयाब रहे। जबकि पहला रैंक टीना डाबी को मिला था, ट्रेनिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, बाद में साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली, तब टीना ने कहा था कि पहली नजर में ही उन्हें अतहर से प्यार हो गया था, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका, साल 2020 में दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी, जिसे साल 2021 के अगस्त महीने में मंजूरी मिल गई थी।
अब अतहर डॉ. मेहरीन काज़ी से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि शादी किस तारीख किया होगी, इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन kkstudioz की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अतहर औऱ डॉ. मेहरीन काज़ी एक दूसरे का हाथ थामे चल रहे हैं।
अतहर आमिर खान फिलहाल श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ हैं। 29 साल के अतहर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। अतहर आमिर खान अपने स्मार्टनेस के कारण सोशल मीडिया पर लड़कियों की मैं काफी पसंद किए जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश