बुआ के यहां भात लेकर आए बाईक सवार दो युवकों की कार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम।

बुआ के यहां भात लेकर आए बाईक सवार दो युवकों की कार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम।
देवबंद: बड़गांव थाना क्षेत्र में शादी में भात देकर अपने गांव वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवक विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो कार की चपेट में आ गए। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक कार को लेकर भाग निकला। घटना से गुस्साए युवकों के परिजनों वह ग्रामीणों ने देवबंद नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया, बाद में अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना ननौता क्षेत्र के गांव चौरा निवासी पंकज पुत्र महक सिंह (20 वर्ष) तथा सूरज पुत्र धीर सिंह (22 वर्ष) शनिवार को बड़गांव में अपनी बुआ के शादी मे भात लेकर आए थे। रविवार जब दोनों बाइक द्वारा वापस अपने गांव चौरा लौट रहे थे तो बड़गांव पेट्रोल पंप के निकट विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गये, हादसे मे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित गरिमा ग्रामीणों ने रोड जाम कर दियाा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ और बड़गांव थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। वही युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश