देवबंद: भायला रोड़ पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदघाट्न AIMIM के नगर अध्यक्ष कलीम माज़ ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में सर्वप्रथम पठानपुरा बेरियान और शास्त्री चौक की टीम का मुकाबला शुरू हुआ जिसमें पठानपुरा बेरियान की टीम के कप्तान ज़ीशान ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और शास्त्री चौक की टीम के कप्तान रजत कश्यप की टीम ने बल्लेबाज़ी की।
इस अवसर पर कलीम माज़ ने कहा कि युवाओ के उत्साह के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए और देवबन्द में जल्द ही एक बहुत बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, देवबन्द में युवाओं की खेल के प्रति रूचि को देखते हुए सरकार से बहुत जल्द एक स्टेडियम की मांग की जायेगी।
सभासद डॉ. वाजिद मलिक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में देवबन्द की आठ टीमें भाग ले रही है और ये टूर्नामेंट 6 - 6 ओवर का होगा और यहाँ पर ये दूसरा टूर्नामेंट है उम्मीद है कि ये टूर्नामेंट बहुत अच्छा होगा।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के संयोजक फैज़ान मिर्ज़ा, ज़ीशान सगीर, शमशाद हाशमी, कमर फारुख,रिहान खान, अमजद खान, सद्दाम चौधरी, आशु कुरैशी, सरफ़राज़ प्रधान, नासिर खान, अक्षांत त्यागी, रजत कश्यप आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments