14 जुलाई को देवबंद में होने वाले किसान आंदोलन को सफल बनाने को किसानों की बैठक, बोले भगत सिंह वर्मा "किसानों की दुर्दशा और आत्महत्या के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार जिम्मेदार: भगत सिंह वर्मा"

14 जुलाई को देवबंद में होने वाले किसान आंदोलन को सफल बनाने को किसानों की बैठक, बोले भगत सिंह वर्मा "किसानों की दुर्दशा और आत्महत्या के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार जिम्मेदार: भगत सिंह वर्मा"
देवबंद/नागल: रविवार ग्राम बोहडूपुर में किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारतवर्ष के अन्नदाता किसानों की दुर्दशा और आत्महत्या के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार सीधे जिम्मेदार हैं। किसानों की फसलों की लागत महंगाई बढ़ने से लगातार बढ़ती जा रही है जबकि अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य भी सरकार नहीं दिला पा रही है जिसके कारण अन्नदाता किसान कर्ज बंद होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि महंगाई को देखते हुए गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल मिलना चाहिए चीनी मिलों से नकद गन्ना भुगतान होना चाहिए और पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज चीनी मिलों से गन्ना किसानों को तत्काल सरकार को दिलाना चाहिए गेहूं का रेट कम से कम ₹5000 कुंटल होना चाहिए और बासमती धान का रेट ₹7000 कुंटल होना चाहिए। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर जात बिरादरी धर्म से ऊपर उठकर अपने हितों की लड़ाई लड़नी चाहिए। किसानों की उन्नति से ही देश की उन्नति संभव है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने चीनी मिलों से गन्ना भुगतान दिलाने ब्याज दिलाने और गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल कराने किसानों को निशुल्क बिजली दिलाने और सभी के लिए बिजली के रेट आधे कराने मनरेगा योजना को खेती से जोड़ने अग्निपथ योजना को रद्द कराने जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर 14 जुलाई को देवबंद से किसानों के बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी इसलिए भारी संख्या में 14 जुलाई को सभी लोग एकजुट होकर देवबंद पहुंचे। आज की बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद इसरार प्रधान ने की और संचालन पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय सह संयोजक रविंद्र चौधरी गुर्जर ने कहा कि आज देश को अंग्रेजों से आजाद कराने वाले देश के महान सपूत और क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्ला खान सुभाष चंद्र बोस से सीख लेकर युवा शक्ति को आगे आकर आर्थिक आजादी की लड़ाई में बड़ी भूमिका अदा करनी चाहिए उन्होंने युवा शक्ति को किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी बबलू मलिक ने कहा कि लगातार बढ़ती हुई समस्याओं का एकमात्र हल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों को मिलाकर पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण ही है पृथक राज्य में ही किसानों की समस्या भी हल होंगी। बैठक में घनश्याम सिंह देवेंद्र राणा महिपाल सिंह रजत कुमार मोहम्मद समीर प्रधान मोहम्मद शकील मोहम्मद इकबाल शब्बीर अहमद मोहम्मद मुबारिक मोहम्मद शमशेर गुलशेर मोहम्मद आजम मोहम्मद गुलफाम मोहम्मद लुकमान मतलुब मोहम्मद इमाम हसन महबूब हसन आदि ने भाग लिया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश