वृक्षरोपण सप्ताह के अंतर्गत राज्यमंत्री ने पौधे लगा कर दिया पर्यावरण के संरक्षण का संदेश, सभी से मुहिम में भाग लेने का आह्वान।
देवबंद: प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह (1 से 7 जुलाई) के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने वन विभाग कार्यालय में पौधेरोपण करके पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।
प्रदेश में चलाए जा रहे हैं 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत रविवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह हाईवे पर स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है इसलिए सभी को इस मुहिम में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन को सुखद और स्वास्थ बनाए रखने के लिए पर्यावरण को साफ सुथरा रखना ज़रूरी है, जिस के लिए पेड़ पौधे लगाना सभी की जिम्मेदारी है।
इस दौरान राज्य मंत्री ने पीपल, बरगद, मौसमी, जामुन और नीम आदि के पौधे लगाते हुए 35 करोड़ वृक्षरोपण जन आंदोलन में सभी से सहयोग का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रमोद कुमार शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी देवबंद, नेत्रपाल वन दरोगा, संदीप भाटी और पंकज कुमार आदि सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments