देवबंद में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवबंद में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
देवबंद: नगर में भायला रेलवे फाटक पर एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के पीछे क्या कारण हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है। 
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि भायला रेलवे फाटक के समीप किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव फुलास अकबरपुर गांव निवासी महबूब अहमद (55) का है। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। महबूब की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है या फिर यह खुदकुशी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोपहर के समय यहां से गुजरने वाली किसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है। वहीं, बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व महबूब की अपने बेटे से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। लेकिन उसके बाद सबकुछ सामान्य हो गया था। बीमारी के कारण महबूब अकसर दवा लेने देवबंद आता रहता था। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश