देवबंद: सीबीएसई बोर्ड के घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में देवबंद के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा है।मोहल्ला अबुलमाली निवासी अजहर अली ने भी शानदार अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है।
अध्यापक असजद अली के पुत्र अजहर अली ने हाईस्कूल में सभी विषयों में अच्छे अंक हासिल किए हैं। अजहर अली की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है। पिता असजद अली और माता अजरा का कहना है कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा है। माता पिता का सपना अपने पुत्र को इंजीनियर बनाने का है। अजहर अली ने बताया कि इंटरमीडिएट में और भी अच्छे अंक प्राप्त कर वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रखेंगे। उम्मीद जताई कि वह अपने माता-पिता के सपनों को अवश्य साकार करेंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments