पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन की बेटी अरीबा 97% से अधिक अंक प्राप्त करके बनी नवाज़ गर्ल्स स्कूल की टॉपर, नगर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई।

पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन की बेटी अरीबा 97% से अधिक अंक प्राप्त करके बनी नवाज़ गर्ल्स स्कूल की टॉपर, नगर के गणमान्य लोगों ने दी बधाई।
देवबंद: सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में नगर की होनहार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर के अपने परिवार और स्कूल का मान बढ़ाया है। पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन की होनहार बेटी और नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अरीबा ने हाई स्कूल में 97.4% अंक प्राप्त कर के अपना स्कूल टॉप किया और अपने परीवार का मान बढ़ाया है। 
अरीबा की इस शानदार सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है और नगर के गणमान्य लगातार पूर्व सभासद चौधरी मुरसलीन के आवास पर पहुंचकर उनकी बेटी की शानदार कामयाबी पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और बेटी का मुंह मीठा कर के उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
अरीबा की कामयाबी पर पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व प्रदेश सचिव सपा असद जमाल फ़ैज़ी, सभासद प्र. सलीम ख्वाजा, पूर्व सभासद सिकन्दर अली, पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिद्दीकी, चौधरी महफूज़, चौधरी अशोक, चौधरी सेठपाल, चौधरी दिलशाद उर्फ़ दिला, इकराम अंसारी पत्रकार, फूल सिद्दीकी, सादिक़ चौधरी, अरशद सिद्दीकी, डॉ रिज़वान, मसरूर सुपरवाइजर, चौधरी गय्यूर आदि ने चौधरी मुरसलीन और उनकी होनहार बिटिया अरीबा मुरसलीन को उनके उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश