बेखौफ चोरों ने कोतवाली के सामने दुकान का गल्ला फाड़कर हजारों रुपये की नकदी पर किया हाथ साफ।
देवबंद: चोरों ने कोतवाली के सामने से किरयाना की दुकान का गल्ला फाड़कर उसमें रखी हजारों रुपये की नकदी चोरी ली। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला मोरी तेलियान निवासी मकबूल अहमद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसने कोतवाली के सामने तहसील ढ़ाल पर किरयाना की दुकान की हुई है। बीती रात्रि चोर छत के रास्ते दुकान के पिछले हिस्से में पहुंचे और वहां लगी खिड़की तोड़कर वह दुकान में। उन्होंने गल्ले फाड़कर उसमें रखी करीब 20 हजार रुपये की नकदी व दुकान का अन्य सामान चोरी कर लिया। मकबूल ने बताया कि सुबह दुकान पर आने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments