हाईस्कूल के नतीजे में रमशा बनी नवाज़ गर्ल्स स्कूल की टॉपर, पहले की तरह शत प्रतिशत रहा दसवीं का भी परिणाम, डॉ. नवाज़ देवबंदी ने दिए आगे बढ़ने के टिप्स।
देवबंद: नगर के मशहूर शैक्षणिक संस्थान नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल के नतीजा भी पहले की तरह शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की रमशा पुत्री शाहनवाज़ 94.8 प्रतिशत पर विद्यालय की टाँपर रही, शिफा फहीम 92.6 प्रतिशत पर द्वितीय, आफिया ज़मान एवं अलीना सुन्दुस 92.4 प्रतिशत पर तृतीय, महविश फौजिया एवं नौशीन नाज़ 91.4 प्रतिशत पर चतुर्थ और वरदा उसामा 90.4 प्रतिशत पर पांचवे स्थान पर रही एवं आयशा हाश्मी ने 90% अंक प्राप्त कियेI
तनीशा गौर, हफ्सा उस्मानी, तुबा हयात, असरा रहमान, हाजरा अलीम, सानिया नसीम, आफिया आसिफ, नमरा अहसान, बुशरा इफ्तेखार, तकवा, ज़ैनब नमरा, उमरा हयात, समरा शफीक, जैनब फैजी, ज़ोया फैसल खान, सहिफा, लायबा सानिया अरशद, अफीफा अख्लद, अनाबिया, लायबा हूर, अनम शारिक, अलीना अकबर, शबनूर विद्यालय में 75 % से 90% अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन कियाI
आयशा हाश्मी ने अंग्रेज़ी में 98% , अलीना सुन्दुस ने गणित में – 97% , शिफा फहीम एवं आयशा हाश्मी ने हिंदी में – 97%, रमशा शाहनवाज़, शिफ़ा फहीम, अलीना सुन्दुस, आफिया ज़मन, महविश फौज़िया, नौशीन नाज़ ने विज्ञान विषय में 95% प्राप्त किए एवं सोशल स्टडीज में रमशा शाहनवाज़ ने 96% अंक हासिल करके स्कूल के सब्जेक्ट टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करायाI
याद रहे कि 12वीं कक्षा (साइंस साइड) में ज़ोया अहमद ने 97.6% अंक और आर्ट्स साइड में अरिबा मुरसलीन ने 97.4% अंक प्राप्त करके 12वीं कक्षा में स्कूल टॉप कियाI वहीँ शारीरिक शिक्षा (Physical Education) में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित कियाI
इस अवसर पर स्कूल के संथापक डाo नवाज़ देवबंदी ने कहा कस्बे और देहात की रहने वाली बेटियों को और अधिक परिश्रम करना चाहिए I हो सकता है बड़े शहरों और बड़े स्कूलों की अपेक्षा हमारे पास वो संसाधन व सुविधाए न हो मगर मेहनत करके हम साबित करें कि साधारण परिवारों से संबंध रखने वाली छात्राएँ भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है I हमनें इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल की स्थापना की और हम दिन – प्रतिदिन आगे की ओर अग्रसर है I हमे ख़ुशी है कि हमारी बेटियाँ , हमारे अभिभावक और विशेष रूप से हमारा स्टाफ हमारे उद्देश्य की पूर्ति में कंधे से कन्धा मिलाकर हमारे साथ काम कर रहा है।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।
0 Comments