AIMIM के पदाधिकारियों द्वारा की गई शानदार कामयाबी हासिल करने वाली सारा आरिफ की हौसला अफजाई।
देवबंद: सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल के नतीजे में देवबंद के मोहल्ला किला निवासी समाजसेवी आरिफ अंसारी (अवाम मेडिकल स्टोर वालो) की पुत्री और दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद की छात्रा सारा आरिफ ने 96% अंकों के साथ शानदार सफलता हासिल की है। सारा की इस कामयाबी पर उस की हौसला अफजाई के लिए कलीम माज़ (नगर अध्यक्ष AIMIM) ने साथियों के साथ आरिफ अंसारी के आवास पर पहुंचे और सारा आरिफ को सम्मान हेतु प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर कलीम माज़ ने बताया कि बच्चो की हौसला अफजाई करते रहना चाहिए और इस बच्ची ने जो देवबन्द का नाम रोशन किया है वो क़ाबिल ए तारीफ़ है, सारा आरिफ के पिता आरिफ अंसारी भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार दिए और कदम कदम पर बच्चो की हौसला अफजाई करते हुए सफलता में प्रेरणास्रोत बने।
इस अवसर पर AIMIM के विधानसभा अध्यक्ष ज़ीशान सगीर, शमशाद हाशमी, जावेद अंसारी,गुड्डू अंसारी, अरशद सिद्दीकी, आरिज़ सिद्दीकी, शोएब अंसारी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments