दसवीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का दून वैली स्कूल की प्रबंध समिति द्वारा किया गया अभिनंदन।

दसवीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का दून वैली स्कूल की प्रबंध समिति द्वारा किया गया अभिनंदन।
देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के सभी विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पधारे। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा के आरंभिक उद्बोधन के बाद समस्त विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर क्रमश: फूल माला पहना कर अलग-अलग विषयों के अध्यापकों ने विद्यार्थियों व उनके माता-पिता का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनको नमन किया तथा अभिभावकों ने स्कूल की कार्यशैली, शैक्षिक स्तर एवं विभिन्न सकारात्मक विकास की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए स्कूल के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। साथ ही देवबंद जैसे छोटे स्थान पर शिक्षा के विश्वसनीय एवं उच्चस्तरीय संस्थान के होने पर संतोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री राज किशोर गुप्ता ने विद्यार्थियों को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए बच्चों के विकास एवं स्कूल की शैक्षिक स्तर में गुणवत्ता को और ऊँचाई प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया।
श्रेष्ठ परिणामों से उत्साहित स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने बच्चों का अभिनंदन करते हुए शिक्षकों के परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग तथा बच्चों की लगन को इस सफलता का श्रेय देते हुए अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का मुँह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।
एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनुराग सिंघल ने शिक्षा के क्षेत्र में देवबंद जैसे छोटे नगर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए भविष्य में हर स्तर पर और अधिक सुविधाएँ एवं सहायता प्रदान करने के हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश