पूलिस पर किसानों के शोषण का आरोप, भाकियु तोमर ने एसएसपी को भेजा पत्र, समस्याओं का समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

पूलिस पर किसानों के शोषण का आरोप, भाकियु तोमर ने एसएसपी को भेजा पत्र, समस्याओं का समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन तोमर (गुट) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एसएसपी को भेजे ज्ञापन में स्थानीय पुलिस पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया। 10 सुत्रीय ज्ञापन में विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न होने पर सात दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी।
पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में भाकियू (तोमर) गुट की बैठक में स्थानीय पुलिस पर अवैध उगाही करने समेत गंभीर आरोप लगाए। ज्ञापन में अलग-अलग कई समस्याओं और घटनाओं का जिक्र करते हुए उनका कई महिनो से आज तक भी समाधान न होने का आरोप लगाया। जिसमे बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज न होने, प्राइमरी स्कूल के कमरो में चोरी की घटना पर कार्रवाई न होने, टैंपो चालकों से अवैध उगाही और दर्ज मुकदमों में कार्रवाई न होने समेत अन्य मांगो पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अगले सात दिनों में समस्याओं का समाधान न हुआ तो भाकियू तोमर के नेतृत्व में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, युवा प्रदेशाध्यक्ष रईस मलिक, प्रदेश प्रभारी मुनव्वर राव, डा. पंजाब सिंह, आजाद सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी, राव सलीम, हाजी अब्बास, कलीम गौड, सुनील राणा, अथर नकवी और फरमान अली और अनुज चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश