क्षतिग्रस्त कावड़ मार्गों की मरम्मत सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें क्षतिग्रस्त कावड़ मार्गों की मरम्मत कराने समेत विभिन्न मांगें की गई।
बुधवार को मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम दीपक कुमार को दिए ज्ञापन में कहा गया कि कांवड़ यात्रा आरंभ होने वाली है। क्षेत्र के कई कावड़ मार्ग क्षतिग्रस्त बने है। इनमें मंगलौर रोड पुलिस चौकी से दुगचाड़ी, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे से भायला रोड और घलौली चौकी से सैनियों की सराय तक का मार्ग शामिल है। उक्त मार्गों की तुरंत मरम्मत कराकर इन पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ज्ञापन में कांवड़ मार्ग पर पडऩे वाली अंडा, मीट, शराब की दुकानों को बंद कराए जाने, कांवड़ यात्रा के मार्गों पर 24 घंटे चिकित्सा शिविर लगवाने तथा प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था कराने की मांग भी की गई। इस मौके पर वाजिद अली, शिवकुमार कश्यप, अजय राणा, सुखबीर, अजीत सिंह, विराज देशवाल, खेमकरण कश्यप व रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments