देवबंद ईदगाह में सुबह 7:00 बजे अदा की जाएगी ईद उल अजहा की नमाज, ईदगाह कमेटी की मीटिंग में लिया गया निर्णय।

देवबंद ईदगाह में सुबह 7:00 बजे अदा की जाएगी ईद उल अजहा की नमाज, ईदगाह कमेटी की मीटिंग में लिया गया निर्णय।
                               फाइल फोटो।
देवबंद: आगामी 10 जुलाई को मनाए जाने वाले त्यौहार ईद उल अजहा (बकरा ईद) की नमाज को लेकर ईदगाह कमेटी की ओर से ईदगाह में सफाई और व्यवस्थाओं की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में ईदगाह वक्फ कमेटी की बुधवार को कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी के जामा मस्जिद स्थित आवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 7:00 बजे अदा करने का निर्णय लिया गया। वहीं सफाई और व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन को पत्र भेजने का भी फैसला किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने बताया कि ईद उल अजह का त्यौहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस संबंध में ईदगाह कमेटी की मीटिंग में सर्वसम्मति से सुबह 7:00 बजे ईदगाह के मैदान में ईद की नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया जाएगा। अनस सिद्दीकी ने बताया कि उपजिलाधिकारी देवबंद को पत्र भेजकर नमाज के लिए नियमों के पालन के साथ लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति मांगी गई है। साथ ही ईदगाह जाने वाले मार्गो की सफाई, ईदगाह परिसर में वजू करने का प्रबंध एवं है पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद को पत्र भेजा गया।
अनस सिद्दीकी ने कहा कि ईद उल अजहा कुर्बानी और एकता व भाई चारे का प्रतीक त्यौहार है। उन्होंने ईदगाह कमेटी की ओर सभी से बकरीद के त्यौहार पर सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखने की अपील करते हुए कहा कि हमें दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सड़कों पर जानवरों को जिबाह नहीं करना चाहिए और न ही गंदगी फैलनी चाहिए, सफाई आदि का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश