देवबंद: दा मेग्नेट माल ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर में वैस्टर्न हांक एव वॉइस ऑफ डेमोक्रेसी समाचार पत्रों का विमोचन किया गया। इस दौरान देवबंद के वरिष्ठ पत्रकार मताज अहमद को बेहट से सपा विधायक उमर अली खान व एमएलसी शाहनवाज़ खान के हाथों "बेस्ट जर्नलिस्ट का एवार्ड" प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उमर अली खान ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मुमताज अहमद भविष्य में भी पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी प्रभावी भूमिका अदा करते रहेंगे। मुमताज अहमद ने समाचार पत्र के संपादक इरशाद खान मुंडन का भी आभार व्यक्त किया।
मुमताज अहमद के सम्मान मिलने पर डॉ.डीके जैन, अरुण अग्रवाल, दीपक राज सिंघल, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. शमीम देवबंदी, डा. एसए अज़ीज़, अय्यूब बैग, डा. शब्बीर करीमी, आरिफ अंसारी, सलीम कुरैशी, तहसीन खां एडवोकेट, मोहम्मद नसीम अंसारी एडवोकेट, महताब आज़ाद, नदीम खान इंजीनियर, सलीम ख्वाजा, मोहम्मद उस्मान इंजीनियर,
इकराम अंसारी, जर्रार बैग, अरशद सिद्दीकी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments