जामिया तिब्बिया द्वारा आयोजित कांवड़ चिकित्सा शिविर का समापन, भाजपा जिला अध्यक्ष ने की शिविर में आधुनिक तरीके से शिव भक्तों की सेवा की प्रशंसा।
देवबंद: देवबंद से गुज़रने वाले कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से नगर देवबंद-रुडकी मार्ग के पर लगाए गए पांच दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप का समापन बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन की ओर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने जामिया तिब्बिया द्वारा संचालित कावड़ शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से आधुनिक तरीके से शिव भक्तों की सेवा की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी जामिया ने आगे बढ़कर पूरे क्षेत्र को मेडिकल सुविधाएं देने का काम किया था। उन्होंने कांवड़ शिविर के लिए जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद और डॉक्टर अख्तर सईद को बधाई देते हुए उनकी पूरी टीम की तारीफ की। महेंद्र सैनी ने कहा कि भाजपा सरकारों में राष्ट्रवाद को बढ़ावा मिल रहा है और अब हर घर तिरंगे अभियान को सफल बनाना है।
जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉक्टर अनवर सईद ने बताया कि जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा लगाए गए कांवड़ शिविर में शिव भक्तों को सभी चिकित्सा सुविधाएं दी गई। उन्होंने कहा कि जामिया तिब्बिया हमेशा जनहित के कामों और आपदा के समय में सेवा में आगे रहता है।
इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबंद के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अख्तर सईद, संदीप शर्मा, डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. मुजम्मिल हसन, मुर्तज़ा कुरैशी, गौहर नबी, डॉ एहतशामूल हक़, डॉ आसिफ खान, डॉ नासिर अली, सतीश कुमार, डॉ सुदेश, डॉ फसीह, राधा रानी, डॉ संजय शर्मा, दानिश अल्वीदीपक गर्ग विवेक तायल, अनवर इंजीनियर, विपिन गर्ग, विकास त्यागी, जुनैद सिद्दीकी, रविंद्र चौधरी, एड अमित गोयल, अरुण गुप्ता, विशाल गर्ग, सुमित धवन, आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments