एक अगस्त से शुरु होगा वोटर लिस्ट में आधार नंबर जोड़ने का कार्य, सहयोग के लिए तहसीलदार ने ली नगर के जिम्मेदारों की बैठक।

एक अगस्त से शुरु होगा वोटर लिस्ट में आधार नंबर जोड़ने का कार्य, सहयोग के लिए तहसीलदार ने ली नगर के जिम्मेदारों की बैठक।
देवबंद: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक अगस्त से मतदाता सूची में स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने के संबंध में एक बैठक का आयोजन तहसीलदार के कार्यालय में किया गया, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नगर के  जिम्मेदार शामिल हुए। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार तपन कुमार ने सभी से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।
बैठक के दौरान सहायक निर्वाचक रजि० अधिकारी देवबन्द ने बताया सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने को कार्यवाही दिनांक 01.08.2022 से प्रारम्भ की जाएगी। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर दिनांक 01.09.2022 से भ्रमण कर मतदाताओं से फार्म-6वी प्राप्त कर गरुडा एप पर फार्म बी की प्राप्ति से 7 दिवसी के अन्दर डिजीटाइज्ड किया जाएगा। 
दिनांक 01.08.2022 से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07.08.2022 (रविवार) एवं दिनांक 21.06.2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म-6बी भरवायेंगे। उक्त के अतिरिक्त नाम बढ़ाने हेतु नवीनतम फार्म-6 अपमार्जन हेतु फार्म -7 एवं नाम संशोधन व डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म भरवाये जाने का कार्य भी किया जाएगा।
उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01.08-2022 को निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किए जाने सम्बन्धी कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर तथा तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा शुभारम्भ किया जाएगा। अतः जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील है कि विधानसभा निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित व शुद्ध बनाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, कांग्रेस नेता राहत खलील, नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, जमाल अंसारी, फिरोज गौड़ आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश