फ्लाईओवर पर दौड़ती वैगनआर कार का अचानक टायर निकलने से बड़ा हादसा, बच्चों सहित दंपत्ति गंभीर रूप से घायल।

फ्लाईओवर पर दौड़ती वैगनआर कार का अचानक टायर निकलने से बड़ा हादसा, बच्चों सहित दंपत्ति गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: स्टेट हाईवे 59 पर स्थित फ्लाईओवर के ऊपर से दौड़ रही वैगनआर गाड़ी का अचानक पिछला धूरा टूटने से टायर निकल गया जिससे गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दो बच्चों सहित दंपत्ति घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और यातायात को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया।
बुधवार की देर शाम सहारनपुर से वैगनआर कार में सवार होकर मेरठ जा रहे परिवार के साथ देवबंद फ्लाईओवर पर पहुंचकर बड़ा हादसा हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर से दौड़ रही वैगनआर कार का पिछला धूरा टूटकर अचानक टायर निकल गया जिससे बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें कार में सवार दो बच्चों और पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही कार के पीछे आ रही कई गाड़ियां भी उस में टकरा गई। घटना के कारण फ्लाईओवर पर वाहनों की लंबी कतार लगी और काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और यातायात को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया  पुलिस के अनुसार घटना के बाद चारों घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसा अचानक चलती कार का टायर निकलने के कारण हुआ है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश