चलती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर घायल।

चलती एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर घायल।
देवबंद: हरिद्वार से वलसाड जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 120909 से गिरकर एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए देवबंद स्थित सीएचसी भेजा। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर किया गया।
बुधवार शाम तलहेडी बुजुर्ग रेलवे स्टेशन से चली वलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक झटका लगने से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। जिसमे उसका नाम संदीप सिंह (30) निवासी जालंधर (पंजाब) बताया गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के चलते उसे हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश