हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने बुद्धिजीवियों और नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग।

"हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने बुद्धिजीवियों और नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग।
देवबंद: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा कार्यक्रम" को सफल बनाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों व अन्य लोगों के साथ बैठक करके इस अभियान में सहयोग की अपील की, मुस्लिम बुद्धिजीवियों की ओर से पालिका परिषद को इस मुहिम में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों/शैक्षणिक संस्थाओं को झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुये स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। 
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के लिए गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में डॉ0 धीरेन्द्र कुमार रॉय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवबन्द की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दारूल उलूम देवबन्द वक्फ दारूल उलूम देवबन्द के प्रतिनिधियो के अलावा नगर के बुद्धिजीवी और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमेंमौलाना असजद, अहमद फराज, मौलाना मुफ्ती आरिफ व मेम्बर ऑफ मुस्लिम प्रर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना नदीमुलवाजदी, सुहैल सिद्दीकी मैनेजर मुस्लिम फण्ड मौलाना अनस सिददीकी ईदगाह कमेटी, खुर्रम उस्मानी प्रतिनिधि मुतवल्ली जामा मस्जिद, चन्द्रिका प्रसाद कर अधीक्षक व मौ० अकबर वरिष्ठ लिपिक नगर पालिका परिषद देवबन्द उपस्थित हुये।
इस दौरान डॉ० धीरेन्द्र कुमार रॉय अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर के जिम्मदारों को बताया गया कि आप अपने स्तर पर लोगों को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें, इस अभियान में आपका सहयोग अपेक्षित है। दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समय अवधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जायेगा तथा झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिये और प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालय झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये फहराना/लगाना है। झण्डा क्रय करने की व्यवस्था कार्यालय नगर पालिका परिषद देवबन्द में की जा रही है। जो भी नागरिक/संस्था झण्डा क्रय करना चाहेगें, वह प्रति झण्डे का मूल्य देकर प्राप्त कर सकेगें उपरोक्त सभी इदारों के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि पर्याप्त संख्या में झण्डो की क्रयदारी कर नगर देवबन्द में वितरित किये जाने का सहयोग भी प्रदान करेगें। इस प्रयास से प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुये स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर होगा। संस्था की ओर से पर्याप्त संख्या में झण्डों की क्रयदारी के सम्बन्ध में अपनी सहमति शीघ्र ही प्रदान की जायेगी।
उधर, दोपहर 12 बजे कार्यालय नगर पालिका परिषद देवबन्द में डॉ0 धीरेन्द्र कुमार रॉय, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद देवबन्द की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उददेश्य से मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने हेतु जानकारियाँ दी गयी और अपेक्षा की गयी कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये फहराना/लगाना है। 15 अगस्त 2022 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 06 बजे से नगर के विभिन्न मार्गों से प्रभात फेरी निकाली जायेगी और रक्षा बन्धन के पर्व पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिवार सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा और उनके घरों पर रंगोलियों आदि बनायी जायेगी। अधिशासी अधिकारी द्वारा नागरिकों से राष्ट्र प्रेम के भाव से सहभागिता निमाये जाने का आहवान किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश