हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, भोलों ने किया जलाभिषेक, मेलों में बच्चों ने लिया झूलों का आनंद।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, भोलों ने किया जलाभिषेक, मेलों में बच्चों ने लिया झूलों का आनंद।
देवबंद: महाशिवरात्रि का पावन पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिव मंदिर और शिवालय पर पहुंच शिवभक्तों ने हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया।
मंगलवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर मानकी और श्री नागेश्वर महादेव मंदिर घ्याना पर शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष का गंगाजल, दूध, बेलपत्र आदि से अभिषेक कर परिवार में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मानकी व घ्याना गांव में मंदिर के बाहर परम्परागत कावड़ मेले का आयोजन हुआ। मेले में लगी दुकानों से जहां कावडिय़ों ने खरीदारी की वहीं, बच्चों ने जमकर खेल खिलौने खरीदने के साथ ही झूलों का मजा लिया। इनके अलावा देवीकुंड स्थित श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर, लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरी महादेव मंदिर, शिवचौक स्थित मंदिर, श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर समेत नगर एवं देहात के शिवालयों में भी शिवभक्तों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के बाहर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश