सपा को लेकर तीखे हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद के तेवर, जनसभा में एसपी नेताओं पर साधा निशाना, इमरान के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला।
सहारनपुर: सपा के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ज़िला पंचायत चुनाव में आज अपने पूरे रंग में दिखाई दिये, अपने प्रत्याशी की सभा मे इमरान ने जहां पूर्व विधायक मसूद अख्तर पर जमकर शब्दभेदी बाण चलाये वहीं देहात से सपा विधायक आशु मलिक पर भी करारे तंज़ कसे,इमरान ने जनसभा में कहा कि जातिवादी राजनीति करने वाले उस वक़्त कहां गायब हो जाते हैं जब क़ौम के नौजवानों पर जुल्म हो रहा होता है, इमरान ने जनसभा में कहा कि मैंने अपने लोगो और अपनी पार्टी के लिए त्याग किया है मगर सपा के जनप्रतिनिधि उस वक़्त ग़ायब होते हैं जब उनके मतदाताओं को उनकी जरूरत होती है,ऐसे वक्त में सिर्फ और सिर्फ़ इमरान मसूद ही अपने लोगों के बीच मे उनकी मदद के लिये खड़ा नज़र आता है जातिवादी राजनीति करने वाले अपने साथियों को अधर में छोड़कर भाग खड़े होते हैं,इमरान ने कहा कि मैंने आशा लता को जिला पंचायत चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया तो जातिवादी राजनीति करने वालो ने लखनऊ से अपना उम्मीदवार घोषित करा दिया।
इमरान के आज के बयान के बाद उनके प्रतिनिधि क़ाज़ी फ़रहान पर जानलेवा हमला किया गया है,बताया जा रहा है कि क़ाज़ी फरहान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है,हालांकि ये पुलिस जांच से ही स्पष्ठ हो सकेगा कि क़ाज़ी फरहान पर जानलेवा हमला इमरान मसूद के बयान की वजह से हुवा या फिर ये निजी खुन्नस में किया गया हमला है,बहरहाल इमरान मसूद के आज के तीखे सनसनीखेज बयान के बाद सहारनपुर में सपा की गुटबाज़ी कम तो बिल्कुल नही होगी और इसमें अभी दूसरी तरफ से भी नमक मिर्च और खटाई बराबर लगती नज़र आ सकती है।
फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)
0 Comments