पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, युवकों द्वारा महिला पर लाठी-डंडों से हमल का वीडियो वायरल, चार गंभीर रूप घायल।

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, युवकों द्वारा महिला पर लाठी-डंडों से हमल का वीडियो वायरल, चार गंभीर रूप घायल।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के केंदूकी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक परिवार के लोगों और महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवकों द्वारा सरेराह महिला पर लाठी-डंडों से हमले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
मारपीट कर एक ही परिवार के चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
मामला देवबंद कोतवाली क्षेत्र के केंदूकी गांव में फैयाज भी स्व० कुर्बान के परिवार के बीच दीवार बनाने को लेकर पहले से रंजिश चली आ रही है। बताया जाता है कि किसी बात पर आज फैयाज़ का परिवार कुर्बान के परिवार से नाराज हो गया। फैयाज पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों से बीच सड़क मारपीट जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बीच सड़क कुर्बान पक्ष की महिलाओं के साथ सड़क पर क्रूरता से मारपीट की। मारपीट में शब नूर अरमान, आसमीन एक अन्य घायल हो गया। पीड़ितों की मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किसी तरह जान बचाई लेकिन मारपीट में यह लोग इतने घायल हो चुके थे कि चलने में भी सक्षम नहीं थे।

पुलिस ने गांव से अस्पताल ले जाकर सभी का मेडिकल परीक्षण कराया। इस मामले में पुलिस ने फैयाज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दीवार बनाने को लेकर दोनों परिवारों में बहुत पहले से रंजिश चल रही है। इसके चलते इनमें पहले भी मारपीट हो चुकी है। कोतवाल प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बॉबी पुत्र कुर्बान की तहरीर पर रियाज असलम शमा सीटू भूरी साकिब मुनीश यूनुस इशरत फरहान आदि सहित 14 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश