देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, दुकान मालिक सहित चार पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप।
देवबंद: वेल्डिंग का काम करने वाले 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों पर उसके भतीजे की करंट लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूरे मामले की गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी संदीप (25) देवबंद में शिक्षक नगर कालोनी के निकट एक दुकान पर वेल्डिंग का काम करता था। बीती 16 जुलाई को संदीप की दुकान पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट में संदीप की मौत करंट लगने से होने की पुष्टि हुई है। इसी मामले में मंगलवार को मृतक संदीप के चाचा भोपाल सिंह ग्रामीणों के साथ लेकर देवबंद कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर उसके भतीजे की हत्या करने का आरोप लगाया। तहरीर में कहा गया है कि उसका भतीजा संदीप १६ जुलाई को अपनी तनख्वाह के पैसे मांगने के लिए दुकान पर गया था। जहां पर दुकान मालिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर संदीप की करंट लगाकर हत्या कर दी। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी
समीर चौधरी।
0 Comments