मां-बेटी को बहला फुसलाकर ले गए युवक, बेटे ने दी तहरीर, बहन की हत्या की जताई शंका।

मां-बेटी को बहला फुसलाकर ले गए युवक, बेटे ने दी तहरीर, बहन की हत्या की जताई शंका।
देवबंद: खेड़ामुगल क्षेत्र में मां-बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बेटे ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। साथ ही आशंका जताई है कि उक्त युवक उसकी नाबालिग बहन की हत्या भी कर सकते हैं। खेड़ामुगल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का एक युवक उत्तराखंड के झबरेड़ा निवासी दोस्त के साथ मिलकर उसकी 14 वर्षीय बहन और मां को बहला फुसलाकर साथ ले गए। घर में देखने पर पता चला कि वह अपने साथ हजारों रुपये की नकदी व सोने चांदी के आभूषण भी साथ ले गई हैं। बताया कि आरोपियों के परिजन उनका साथ दे रहे हैं और जानकारी होने के बाद भी वह मां और बहन के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। तलाश की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments

देश