संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतों का निस्तारण, अधिकारियों ने दिया कावड़ मार्गो को ठीक कराने का आदेश।

संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतों का निस्तारण, अधिकारियों ने दिया कावड़ मार्गो को ठीक कराने का आदेश।
देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में 30 फरियादी विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे। जिसमें अधिकारियों ने चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। जबकि अन्य शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग और पावर कॉरपोरेशन से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें दोनों विभागों की आठ-आठ जबकि चकबंदी विभाग की दो और पुलिस महकमे से संबंधित पांच शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखी गईं। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मार्ग में जहां जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त है उसकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए। इसमें सीओ रामकरण, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश