वार्ड सभासद प्रतिनिधि ने लगाया साइबर हैकरों द्वारा मोबाइल हैक करके ब्लैकमेल करने का आरोप, एसएसपी को भेजा पत्र।

वार्ड सभासद प्रतिनिधि ने लगाया साइबर हैकरों द्वारा मोबाइल हैक करके ब्लैकमेल करने का आरोप, एसएसपी को भेजा पत्र।
देवबंद: वार्ड सभासद के प्रतिनिधि सलीम ख्वाजा ने एसएसपी को पत्र भेजकर साइबर हैकरों द्वारा बिना अनुमति उनके मोबाइल का क्लोन बनाकर दूसरे नंबर पर गलत मैसेज भेजने और ब्लैकमेल करने  का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी को भेजे गए पत्र में सलीम ख्वाजा ने बताया कि वह मौहल्ला भुल्लनशाह गली बंजारान देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर का रहने वाला हूं तथा मेरी पत्नी शबाना ख्वाजा, वार्ड नं० 16 मौहल्ला भुल्लनशाह देवबन्द की नगरपालिका की निर्वाचित सभासद हैं और मैं सभासद प्रतिनिधि हूं।
पिछले कुछ दिन पहले किसी साईबर अपराधी ने किसी तरह से मेरा मोबाईल हैक करके मेरा मोबाईल नं0 904545**** का क्लोन बिना मेरी इजाजत के बना लिया हैं और वह अज्ञात व्यक्ति क्लोन बनाकर मेरे गूगल पर सेव नम्बरो पर उल्टे-सीधे अश्लील मैसेज, वीडियो मेरे परिचित लोगो को भेज रहा हैं जिससे मेरी बहुत बदनामी भी हो रही हैं जबकि मैने ऐसा कोई मैसेज अपने किसी भी परिचित को नही भेजा है। जिससे मेरा मजाक बनना है और मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया कि मैने इस सम्बन्ध मैं मौखिक रूप से थाना देवबन्द में कहा था परन्तु कोई गौर नही हुआ। यह हैकिंग करने वाला अज्ञात व्यक्ति भिन्न-भिन्न नम्बरो से इण्टरनेट द्वारा व्हार्ट्सअप कॉलिंग व भारत के बाहर के नम्बरो से कॉलिग व मैसेज करके यूपीआई आईडी पर मेरे से पैसे मांगकर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। मैं इस अज्ञात व्यक्ति के गैरकानूनी कृत्य से बहुत हैरान व परेशान हूं मुझे डर हैं कि यह अज्ञात व्यक्ति मेरा निजी डाटा व जानकारी लीक न कर दे, जिस कारण मैं यह प्रार्थना-पत्र आपकी सेवा में प्रेषित कर रहा हूं। मुझे प्रतीत हो रहा हैं कि यह हैकिंग करने वाले लोगो का गैरकानूनी ग्रुप है जो कि सीधे-सादे लोगो को फंसाकर उन्हे ब्लैकमैल करके ठगी का धंधा करता है। सलीम ख्वाजा ने एसएसपी से इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश