टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी का गठन, संगठन को मजबूत करने का आह्वान।

टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी का गठन, संगठन को मजबूत करने का आह्वान।
देवबंद: टैक्स बार एसोसिएशन देवबंद की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकारिणी का गठन करते हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से संगठन को अधिक मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया गया। 
शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक सभागार में हुई बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश बंसल एड. द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अजय ऋषि एड. को कॉर्डिनेटर, राघवेंद्र कंसल को ऑडिटर, अभिषेक शर्मा को प्रेस प्रवक्ता, नितिन मित्तल को पुस्तकालय अध्यक्ष बनाया। जबकि विपिन त्यागी एड., अमित गोयल, रविंद्र कुमार गांधी व नितिन गोयल को सदस्य बनाया गया। अध्यक्ष रितेश बंसल ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का फूल माला पहना कर स्वागत किया। अध्यक्षता रितेश बंसल व संचालन रवि शर्मा ने किया। इसमे विपिन त्यागी, अभय देव, नितिन गोयल दीक्षित, प्रभात राणा, अभिषेक शर्मा, पंकज पंवार, अनिल सैनी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश