देवबंद में कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर, कांवड़ मार्ग से हटवाया अतिक्रमण, मीट की दुकानों को बंद और शराब की दुकानों का कराया पर्दा।
देवबंद: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शनिवार को अधिकारियों ने कांवड मार्ग पर फैले अतिक्रमण को हटवाया। यात्रा मार्ग पर पडऩे वाली सभी मीट की दुकानें भी बंद कराया गया।
एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण और पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार रॉय के नेतृत्व में देवबंद-मंगलौर रोड पर फैले अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही स्थाई अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर गरजा। अतिक्रमणकारियों को चेताया कि यदि उक्त स्थानों पर फिर से अतिक्रमण किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि देवबंद-मंगलौर मार्ग से शिव भक्त कावडिय़े बड़ी संख्या में गुजरते है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए उक्त मार्ग से अतिक्रमण को पूरी तरह हटवा दिया गया है। मार्ग में आने वाली सभी मीट की दुकानें भी बंद कराई गई है। शराब के ठेकों को पर्दों से ढ़कवा दिया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी, सुंदर लाल, बिरला सूद आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments