मोहर्रम को लेकर अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा, शांतिपूर्वक जुलूस निकालने और कोई नई परंपरा शुरु न करने का आह्वान।

मोहर्रम को लेकर अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा, शांतिपूर्वक जुलूस निकालने और कोई नई परंपरा शुरु न करने का आह्वान।
देवबंद: शिया समुदाय द्वारा निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलूसों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को अधिकारियों ने शिया बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण करते व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम दीपक कुमार व सीओ रामकरण सिंह कालीपार क्षेत्र के शिया बाहुल्य गांव थीतकी पहुंचे। उन्होंने शिया धर्मगुरुओं से मिलकर मोहर्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने मोहर्रम को शांतिपूर्वक जुलूस निकालने और कोई नई परंपरा न शुरू करने का आह्वान किया। सैयद ईसा रजा ने बताया कि चांद की पहली तारीख से मजलिसें शुरू हो जाएंगी। 7 से 10 तक जुलूस निकाला जाएगा। इसके उपरांत अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मोहर्रम को लेकर थीतकी और नगर की मदीना कालोनी का निरीक्षण किया गया। समुदाय के लोगों से कोई भी नई परंपरा शुरु नहीं करने को कहा गया है। सीओ रामकरण ने बताया कि मोहर्रम के जुलूसों को लेकर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश