एसडीएम ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण।

एसडीएम ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण।
देवबंद: बाबूपुर नगली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय के समीप पानी का जमाव होने पर उन्होंने बीडीओ से पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दी जा रही शिक्षा, सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य व साफ-सफाई आदि की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही छात्राओं से शिक्षा व अन्य सुविधाओं के बारे में जाना। 
विद्यालय की वार्डन मंजेश राणा ने एसडीएम से विद्यालय के समीप बारिश का पानी जमा होने की शिकायत करते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग रखी। जिस पर एसडीएम दीपक कुमार ने बीडीओ आजम अली को जल निकासी की शीघ्र व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश