स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, बुद्धिजीवियों ने विद्यार्थियों को दिए आगे बढ़ने के टिप्स।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिसूचना विंग क्राइम ब्रांच सहारनपुर के प्रभारी मुबारक हसन रिजवी ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा के क्षेत्र में किया गया परिश्रम हमारा भविष्य संवार सकता है। स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने कहा कि वही कौम तरक्की करती है जो पढ़ाई का महत्व जान जाती है।इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देें। मॉनिटरिंग हेड मलिक मौअज्जम ने विद्यार्थियों को आईटी सेक्टर की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में रोबोटिक लैब की स्थापना की जा रही है। ताकि बच्चों को आईटी सेक्टर में निपुण किया जा सके। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसमें अहमद सिद्दीकी, प्रधानाचार्य बहरुल इस्लाम, मो. मुबश्शिर, मो. नवेद सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments