नगर की सड़कों की हालत जरजर, समाजसेवी मुमताज अहमद ने डीएम को भेजा पत्र।

नगर की सड़कों की हालत जरजर, समाजसेवी मुमताज अहमद ने डीएम को भेजा पत्र।
देवबंद: पत्रकार एवं समाजसेवी मुमताज अहमद ने जिलाधिकारी सहारनपुर को पत्र भेजर नगर की जरजर हाल सडक़ों को बनवाए जाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि परम्परिक श्री कृष्ण रथ यात्रा महोत्सव आगामी 21 अगस्त को नगर में निकाली जाएगी। इसी महीने मोहर्रम का जुलूस भी निकलना है। जबकि नगर की अधिक्तर सडक़ें जरजर हाल में हैं और पालिका प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। पत्र में जनहित में जरजर सडक़ें बनवाए जाने की मांग की गई है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश