देवबंद: कांवड यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए सपाईयों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव व किसान नेता गुलफाम अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाईवे स्थित कार्यालय पहुंच कर एसडीएम दीपक कुमार व सीओ रामकरण सिंह का शॉल ओढ़ाकर व फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। साथ ही कोतवाली में इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा व निरीक्षक सिराजुद्दीन को भी सम्मानित किया। गुलफाम अंसारी ने कहा कि अधिकारियों ने कांवड यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराया और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाकर रखा। जिसके लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शोएब अंसारी, अंकित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments