देवबंद में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जूस विक्रेता की मौत।
देवबंद: स्टेट हाईवे स्थित गांव सांखन के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जूस विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव सांखन निवासी पकंज (32) गांव के ही बाहर स्टेट हाइवे पर गन्ने के जूस का ठेला लगा परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार को वह किसी काम से गांव स्थित घर से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। अभी वह सड़क पार ही कर रहा था कि अचानक तेज गति से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई नीटू कुमार की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments